India defeated Bangladesh by 18 runs to register their 2nd win of the T20 World Cup. India posted 142--highest total so far in the ongoing tournament-thanks to a brilliant knock by Shafali Verma. Poonam Yadav, who took a four-wicket haul against Australia, once again spun a web around the opposition batters as she finished with 3 wickets while Shikha Pandey chipped in with 2 wickets to help India beat Bangladesh by 18 runs and avenge the Asia Cup final defeat.<br /><br />टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर धमाकेदार जीत हासिल की है. भारतीय टीम ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश को 18 रनों से मात दी. 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवरों में 124/8 रन बनाए. भारत की ओर से एक बार फिर लेग स्पिनर पूनम यादव ने शानदार प्रदर्शन कर किया और 3 विकेट झटके. अरुंधति रेड्डी और शिखा पांडे को 2-2 विकेट मिले. 39 रनों की जोरदार पारी खेलने वाली शेफाली वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. पर्थ में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.<br /><br />#INDvsBAN #T20WC2020 #TaniyaBhatia